Story Content
कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन की दहशत अभी खत्म नहीं हुई की अब ओमिक्रॉन का नया स्ट्रेन लोगों को डराने लगा है. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.1 स्ट्रेन के बाद अब BA.2 स्ट्रेन दस्तक दे चुका है. जोकी ओमिक्रॉन से ज्यादा घातक है. ब्रिटने में ये स्ट्रेन अपने पैर जमा चुका है. बता दें BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. डेली एक्सप्रेस के मुताबिक हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं. द टाइम्स ऑफ इसरेल के मुताबिक देश में इस तरह के 20 मामलों की पहचान हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो अभी ये साबित नहीं हुआ है कि ये स्ट्रेन ओमिक्रॉन से ज्यादा घातक है या नहीं लेकिन ब्रिटेन में ऐसा माना जा रहा है कि इस स्ट्रेन का असर ओमिक्रॉन वेरिएंट से ज्यादा घातक और तेजी से फैलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Big Boss 15 : Tejasvi ने बढ़ाया सलमान का Temprature बोलें-
Comments
Add a Comment:
No comments available.