Story Content
विधानसभा में नीतीश कुमार जिस तरह स्पीकर पर भड़क गए उसके बाद RJD ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में बयान दिया है. CM ने जिस तरह सदन में बखेड़ा खड़ा किया है, उससे विपक्षियों ने उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें:कश्मीरी गेट इलाके में गिरी बिल्डिंग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कुमार सिन्हा और नीतीश कुमार के बीच जोरदार बहस
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा में विजय कुमार सिन्हा और नीतीश कुमार के बीच सदन की कार्यवाही के दौरान ही जोरदार बहस हो गई. लखीसराय मामले पर बार-बार सवाल पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने सदन में यह कहा की किसी को कोई अधिकार नहीं है कि कानूनी मामले में सरकार से जवाब मांगे. जिस पर विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश कुमार को जबाब दिया और कहा कि विधायिका का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. विधायिका का अपमान होगा तो सदन में हम जवाब मांगेंगे.
यह भी पढ़ें:IND vs SL: टेस्ट सीरीज जीता भारत, श्रीलंका को दी मात
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा स्पीकर की कोई गलती नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी प्रवक्ता ने कहा की आज जो सदन में हुआ उसमें स्पीकर की कोई गलती नहीं है. मुख्यमंत्री ने आज जिस तरह से सदन में अपना गुस्सा जाहिर किया है, उससे यही साबित होता है कि बिहार में सरकार के नाम पर सर्कस चल रहा है. वहीं भाई वीरेंद्र ने कहा कि, सदन का हर व्यक्ति संविधान के बारे में जानता है. मुख्यमंत्री कौन से संविधान की बात रहे हैं. सदन में अपने मंत्री के बचाव में मुख्यमंत्री अध्यक्ष के काम पर ही सवाल उठा रहे हैं. यह कौन से संविधान में लिखा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.