Story Content
गुजरात के पंचमहल क्षेत्र में दूल्हे को उस समय भयानक अनुभव हुआ जब वह जिस घोड़े की सवारी कर रहा था, उसमें आग लग गई. वह सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा लेकिन इस घटना से चारों ओर दहशत फैल गई. वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे और कुछ बच्चों की गाड़ी में आग की लपटों में घिरते हुए भयावह तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. गुजरात के पंचमहल क्षेत्र में बारात निकलते वक्त दूल्हे की बग्घी में आग लग गई.
ये भी पढ़े :दुर्गा पूजा को मिली वैश्विक पहचान, यूनेस्को ने शामिल किया हेरिटेज लिस्ट में
इस आग लगने से बारात में अफरा तफरी मच गई. इसमें किसी जान माल कोई खतरा नहीं हुआ . दूल्हे के साथ सभी लोग सुरक्षित हैं. दूल्हे की बग्घी आग लगने से बुरी तरह से जलकर खाक हो गई. दूल्हे के साथ बग्घी में कुछ बच्चे भी बैठे थे . कुछ पटाखे दूल्हे के घोड़े की गाड़ी में भी रखे थे. पटाखों में लगी चिंगारी ने आग पकड़ ली और घोड़ागाड़ी में सवार घोड़ों की जान बच गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.