New Year Party: नए साल के मौके पर हो कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन, दिल्ली पुलिस अलर्ट

कैफे और क्लबों ने स्थानीय प्रतिबंधों के आधार पर अपने कार्यक्रमों को या तो रद्द कर दिया है या कम कर दिया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रात का कर्फ्यू लगा दिया है.

  • 767
  • 0

विभिन्न राज्यों में रात के कर्फ्यू और समारोहों पर प्रतिबंध के कारण यह रेस्तरां और बार में एक शांत नव वर्ष की पूर्व संध्या होगी.

ये भी पढ़ें:- अधिक एटीएम शुल्क से लेकर नए बैंक लॉकर नियमों तक: पैसे से संबंधित 6 परिवर्तन जो 1 जनवरी से लागू होंगे

कैफे और क्लबों ने स्थानीय प्रतिबंधों के आधार पर अपने कार्यक्रमों को या तो रद्द कर दिया है या कम कर दिया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रात का कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि चेन्नई ने शुक्रवार की आधी रात से शनिवार सुबह 5 बजे तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:- कोरोनाकाल में अगर कैंसिल हुई शादी, तो मिलेंगे 10 लाख रुपए

मुंबई में, रेस्तरां और बार को आधी रात तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति है, लेकिन 31 दिसंबर को समारोहों पर प्रतिबंध है.

दिल्ली में घाटे में चल रहे रेस्टोरेंट ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से कर्फ्यू के दौरान भोजन पहुंचाने की गंभीर ऑन-द-ग्राउंड चुनौतियों और उत्पीड़न की शिकायत की है.

नई दिल्ली में 800 पुलिसकर्मी तैनात

  • - पुलिस ने बताया कि अकेले नई दिल्ली जिले में ही 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें से ज्यादातक कनाट प्लेस, चाणक्यपुरी और जनपथ में हैं. रात 8 बजे तक बाजार और 10 बजे तक रेस्टोरेंट बंद करा दिए जाएंगे.
  • - डीसीपी (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए, इसके भी इंतजाम किए गए हैं. शाम 7 बजे के बाद कनाट प्लेस में किसी भी गाड़ी को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सभी पॉपुलर होटल और रेस्टोरेंट के बाहर भी पुलिस तैनात होगी.

मुंबई पुलिस भी अलर्ट, हर गाड़ी की जांच हो रही

  • - मुंबई में कोरोना का संक्रमण (Corona in Mumbai) तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को यहां 3,671 नए मामले सामने आए है. नया साल भी आने वाला है. ऐसे में मुंबई पुलिस भी अलर्ट पर है. 
  • - बीती रात मुंबई के मुलुंड टोलनाका के पास पुलिस के जवान हर आने जाने वाली गाडियों की जांच कर रहे थे. साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया.
  • - मुंबई पुलिस को जिस गाड़ी पर शक हो रहा था, उसकी जांच की जा रही थी. इतनी देर रात तक हर व्यक्ति से आने और जाने का कारण पूछा जा रहा था. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT