Story Content
भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने शादी कर ली है, 'यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में का बा' गाने से सुर्खियों बटोरने वाली नेहा सिंह राठौर ने अपने मंगेतर हिमांशु सिंह के साथ शादी कर ली है. नेहा और हिमांशु 21 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु यूपी के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. लेकिन शादी का प्रोग्राम अंबेडकर नगर में नहीं बल्कि लखनऊ में संपन्न हुआ है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के मरीज़ों की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन
नेहा राठौर और हिमांशु सिंह ने पिछले साल सगाई की थी, जल्द ही शादी की भी तैयारी थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से नेहा और हिमांशु की शादी में देरी हुई, दरअसल हिमांशु सिंह की माताजी कोविड से संक्रमित हो गयी थी और उनकी मृत्यु हो गयी थी. इस वजह से शादी को टाल दिया गया था. नेहा राठौर की शादी यूपी की राजधानी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई है. इस शादी से मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया.
नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली वाली हैं, इनका जन्म 1997 में हुआ था. यूपी में विधानसभा 2022 में नेहा सिंह राठौर गया हुआ का बा गाना काफी फेमस हुआ था. यू-ट्यूब पर का बा गाने के पहले पार्ट को 8 मिलियन से अधिक व्यू मिल चुका है. इसके बाद नेहा ने 'यूपी में का बा' के दो और पार्ट बनाए थे, जिसने व्यू भी मिलियन में हैं. नेहा यूपी चुनाव के दौरान काफी फेमस हुई थीं.नेहा सिंह राठौर ने अपने सिंगिंग करिअर की शुरुआत साल 2018 में की थी और वह लोकगीत गाती हैं. इसके साथ ही वह सामाजिक मुद्दों पर गीत गाती हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.