Hindi English
Login

नासा ने जारी की दिल्ली की सैटेलाइट तस्वीर, ऐसी हालत दिखी राजधानी

नासा की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की तरफ आता दिख रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 19 November 2021

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली धुंआ बन गई है. नासा की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की तरफ आता दिख रहा है. 11 नवंबर को ली गई तस्वीर में राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों को धुएं से ढका हुआ दिखाया गया है. नासा की इस तस्वीर में 'रेड डॉट्स' भी नजर आ रहे हैं, जो आग की तरफ इशारा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान तैयार

11 नवंबर को ली गई तस्वीर

नासा ने अपने ब्लॉग में लिखा, "11 नवंबर, 2021 को, सुओमी एनपीपी उपग्रह पर सवार विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहर, दिल्ली की ओर पंजाब और हरियाणा में आग से धुएं की एक नदी देखी." यह है एक प्राकृतिक रंग की तस्वीर है." वहीं, एक वैज्ञानिक के हवाले से बताया गया कि इस दिन धुएं से करीब 22 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।


22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित

नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर के एक यूएसआरए वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा, "11 नवंबर को धुएं के ढेर के आकार और क्षेत्र में जनसंख्या को देखते हुए, मैं कहूंगा कि अनुमानित रूप से कम से कम 22 मिलियन लोग धूम्रपान के संपर्क में हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.