मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास पाटिल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से भी मुलाकात की थी. पुलिस का कहना है कि धमकी भरा पत्र भेजने से पहले रेकी की गई थी.
अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में तिहाड़ जेल में पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है. जिसपर लॉरेंस बिश्नोई ने साफ़ साफ़ कह दिया है कि इस धमकी भरे पत्र को भेजने में लॉरेंस बिश्नोई या उनके ग्रुप का कोई हाथ नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ने बताया की सलमान खान को मरने की साजिश उसने पहले रची थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं किया है. यहाँ तक कि लॉरेंस ने कहा कि उसे नहीं पता कि ये धमकी किसने दी है.
यह भी पढ़ें : World Food Safety Day : जानिए इस दिन का इतिहास और इस साल की क्या है थीम
आपको बता दें जब सलमान खान के पिता सलीम खान घूमने निकले थे. इस दौरान जब वह आराम करने के लिए बेंच पर बैठे थे तो उन्हें सलमान के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला. इस पत्र में अभिनेता को धमकी देते हुए लिखा गया था कि सलमान खान के साथ भी मूसेवाला जैसा व्यवहार किया जाएगा. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है.
हफ्ते भर पहले सलमान को जो धमकी भरा पत्र मिला था, उसमें एलबी (लॉरेंस बिश्नोई) और जीबी (गोल्डी बराड़) लिखा था. लॉरेंस ने कहा है कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है. अब दिल्ली पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि इनके नाम पर किसी ने शरारत की हो. या फिर यह किसी दूसरे गैंग का काम हो सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जाँच महाराष्ट्र में भी चल रही है.
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास पाटिल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से भी मुलाकात की थी. पुलिस का कहना है कि धमकी भरा पत्र भेजने से पहले रेकी की गई थी. लेटर के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक जताया गया है.