Hindi English
Login

MP: मेला देखने गईं लड़कियों के साथ लड़कों ने की छेड़छाड़, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां कुछ लड़कियों के साथ सार्वजनिक रूप से छेड़छाड़ की गई और अश्लील हरकतें की गईं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 13 March 2022

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां कुछ लड़कियों के साथ सार्वजनिक रूप से छेड़छाड़ की गई और अश्लील हरकतें की गईं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना वालपुर गांव की है. यह घटना उस वक्त हुई जब लड़कियां भगोरिया मेला देखने गई थीं.

ये भी पढ़ें:- Attack on US Embassy: इराक में अमेरिकी दूतावास पर पर हुआ हमला, दागी गईं 12 मिसाइलें   

वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले शख्स से भी पूछताछ की. इस मामले में एसपी अलीराजपुर खुद गांव वालपुर पहुंचे और जांच शुरू की. एसपी ने आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी दावा किया.


बता दें, जिले में शुक्रवार शाम से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसमें मेले में कुछ अज्ञात युवक खुलेआम लड़कियों के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि वीडियो धार निवासी एक युवक ने बनाया था और अलीराजपुर के युवक ने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.