पड़ोसीयों ने जब इस खबर की जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर महिला की बेटी अंकिता से दरवाजा खोलने को कहा पर वो मना कर दी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों का शहर लखनऊ से एक दर्दनाक घटना की खबर आई है. लखनऊ के इंदिरा नगर में एक 30 साल की लड़की अपनी मृत मां के साथ लगातार 10 दिन से अपने घर में दिन बिता रही थी. इस बात की जानकारी पुलिस को तब लगी जब मृतक मां की शरीर महकनी शुरु हो गई और महक पड़ोसीयों के नाक तक गई.
ये भी पढ़ें:- सबसे युवा प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मृतक मां का नाम सुनीता दिक्षित बताया जा रहा है, जोकि एक रिटायर्ड HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) इंजीनियर थी. पुलिस के मुताबिक महिला का शरीर पूरी तरह से सड़ चुका था. महिला का अपने पति के साथ तलाक 10 साल पहले ही हो चुका था, जिसके बाद वो अपनी 26 साल की बेटी अंकिता के साथ इंदिरा नगर के मयूर रेजीडेंसी में बंगला नंबर-26 में रहती थी. महिला को कैंसर भी था.
ये भी पढ़ें:- तूफान ने मचाई तबाही, बिहार में पड़ा सबसे ज्यादा असर
पड़ोसीयों ने जब इस खबर की जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर महिला की बेटी अंकिता से दरवाजा खोलने को कहा पर वो मना कर दी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ना शुरु कर दिया, लेकिन अंकिता फिर भी पुलिस को मना कर रही ती कि वो दरवाजा ना तोड़े.
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
दरवाजा तोड़ने के बाद जब पुलिस अंदर गई तो देखा कि एक कमरे के बेड पर महिला का शब पड़ा है और दूसरी रूम में अंकिता है और वहीं कुछ कांच के टुकरे भी पड़े थे. पुलिस जब अंकिता से जानकारी लेना चाही तो उसने बताया कि एक मुसलमान लड़का उसकी मां को परेशान करता था, हालांकि मना करने के बावजूद मां उससे बात करती थी और उसी पर जब उसे गुस्सा आया तो उसने शिशा तोड़ दिया.
अंकिता की मानसिक हालत ठीक नहीं
पुलिस का मानना है कि अंकिता की मानसिक हालत ठीक नहीं है, और फिलहाल के लिए उसे मामा के घर बाराबंकी भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला के शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे और इस पर आगे कुछ कहने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार करना पड़ेगा.