देश में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे दिल्ली का आंकड़ा मायने रखता है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. भारत में अभी संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 16 हजार 522 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देश में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे दिल्ली का आंकड़ा मायने रखता है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की जान भी गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैं. वहीं, संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
फिर आए ढाई हजार केस
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में उछाल देखा जा रहा है. रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए मामले सामने आए. केवल 44 की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें:दिल्ली AIIMS हॉस्पिटल में मरीजों के साथ सबसे बड़ी लापरवाही, इसका जिम्मेदार कौन?
देश के कोरोना आंकड़े
कुल मामले: 4,30,60,086
सक्रिय मामले: 16,522
कुल वसूली: 4,25,21,341
कुल मौतें: 5,22,223
कुल टीकाकरण: 1,87,71,95,781