Story Content
नवंबर के महीने में उत्तर भारत में शर्दी का मौसम शुरू हो गया है. इस बढ़ती ठण्ड में लोग सुबह शाम शॉल स्वेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ठण्ड की शुरुआत में बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए बचाव की जरुरत है. बाजारों में इस समय शाम को सन्नाटा दिखने लगा है. लोग इस शुरूआती ठण्ड से खुद को बचा रहे हैं.
ये भी पढ़े : SUV से अमेरिका में कत्लेआम, क्रिसमस परेड में कुचलकर 5 मरे, देखिए VIDEO
आपको बता दें कि इस बार दीपावली के पर्व पर ठण्ड का असर दिख रहा था . गुलाबी ठण्ड की धुंध दिख रही थी. इसके साथ छठ की पूजा में तो महिलाओं ने शाम के समय शॉल, स्वेटर का सहारा लेना पड़ा. अब जैसे जैसे ठण्ड बढ़ रही है बाजारों में ऊनी कपड़ों की दुकान लगने लगी है.
ये भी पढ़े : सुपरस्टार कमल हासन हुए कोरोना का शिकार, ट्विटर पर दी जानकारी
इस बार पड़ेगी जोरदार ठण्ड
शर्दी के मौसम में शादियों का तगड़ा सीजन चल रहा है जिसमें लोग दुकानों में फैंसी कपड़ों के साथ सर्दियों के कपड़ों में शॉल, स्वेटर और जैकेट जैसे गर्म कपड़ों को खरीद रहे हैं. इस बार जोरदार ठण्ड पड़ने के आसार बताए जा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.