तेजी से आगे बढ़ रहा है मानसून, इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश

भीषण गर्मी पड़ने के बाद अब राहत मिलने की खबर सामने आ रही है बता दे कि, दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में आंधी तूफान बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 167
  • 0

भीषण गर्मी पड़ने के बाद अब राहत मिलने की खबर सामने आ रही है। बता दे कि, दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में आंधी तूफान बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। इस तरह से थोड़ी देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन हवा का स्तर तेज रफ्तार से बढ़ जाएगा इसके बाद लोगों को अधिक गर्मी झेलनी पड़ेगी। वही, उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में आंधी चलने की वजह से पेड़ खंभे तक टूट रहे हैं, इसके अलावा रास्ते भी बंद हो रहे हैं।

तेजी से बढ़ रहा है मानसून

हर कोई अब मानसून के इंतजार में है, लेकिन यह तेज रफ्तार से बढ़ रहा है जिसकी वजह से केरल में झमाझम बारिश हो रही है। अगर इसी तरह मानसून की गति तेज रही तो पूर्वोत्तर राज्यों में परेशानी हो सकती है। दिल्ली एनसीआर की बात करें, तो मानसून आने के साथ यदि एक बार बारिश हो जाए तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

इन राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में इस समय मौसम काफी गर्म है आगे तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों में लू चलने की उम्मीद है वहीं कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को भी मिलेगा। मानसून केरल में प्रवेश करने के बाद अब तेज गति से आगे की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा में तेज बारिश होने की चेतावनी है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT