Story Content
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. नानक जयंती के मौके पर केंद्र सरकार ने किसानों के आगे घुटने टेकते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. दरअसल बीते कई महीनों से किसान आंदोलन जारी था जिसको संज्ञान में लेते हुए पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है और किसानों से अब घर लौट जाने की अपील की है. साथ ही कहा है कि इसकी प्रकिया शीतकालीन सत्र में शुरू हो जाएगी.
आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है.
"जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीकों से बदलने के लिए, एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए , ऐसे सभी विषयों पर भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंग, कृषि अर्थशास्त्री होंगे".
"इस महीने के अंत में शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान इसे सासद के ज़रिए वापस ले लिया जाएगा".
"आज गुरूनानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है आज में आपको यह बताने आया हूं हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. मैं आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की अपील करता हूं".
Comments
Add a Comment:
No comments available.