भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) आज अपना 37वां स्थापना दिवस (NSG का 37वां स्थापना दिवस) मना रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी को बधाई दी है.
भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) आज अपना 37वां स्थापना दिवस (NSG का 37वां स्थापना दिवस) मना रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी को बधाई दी है. बधाई संदेश में गृह मंत्री ने कहा कि ''इस विशेष बल ने अपनी 'सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा' को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
मुंबई आतंकी हमले के वक्त दिखाया था शौर्य
एनएसजी के पास आतंकवादी हमलों, बंधक संकट और अपहरण के खिलाफ अभियान चलाने में विशेषज्ञता है.
NSG has neutralised a number of IED Tiffin bombs which were dropped using drones by Pakistan at the Indo-Pak border in Amritsar: NSG DG, MA Ganapathy on 37th Raising Day pic.twitter.com/BGR4kDn6tf
— ANI (@ANI) October 16, 2021
इन बलों को वीआईपी की सुरक्षा के लिए भी तैनात किया जाता है.मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान बंधकों को छुड़ाने के लिए एनएसजी ने ताज होटल, नरीमन हाउस और ओबेरॉय होटल में विशेष अभियान चलाया था.