दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते चीन के शेनझेन में लॉकडाउन लगा दिया गया. इसके साथ ही यहां रहने वाले 1.7 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए.
दुनिया भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 13 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3579 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चीन में रविवार को करीब 3100 मामले सामने आए हैं. यह पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके चलते चीन के शेनझेन में लॉकडाउन लगा दिया गया. इसके साथ ही यहां रहने वाले 1.7 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए.
ये भी पढ़ें:-Delhi: ट्वीट कर यमुना में कूदा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
चीन में फिर फैलने लगा कोरोना
चीन में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इधर शेंगेन में एक दिन में 66 केस मिलने के बाद लॉकडाउन किया गया. इससे पहले शुक्रवार को चांगचुन में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इसके अलावा युचेंग, शेडोंग में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई. वहीं 2019 में चीन में कोरोना का पहला मामला मिला था. तब से चीन जीरो कोविड पॉलिसी का सख्ती से पालन कर रहा है. इसके तहत किसी इलाके में मामला आने पर लॉकडाउन, सख्त पाबंदियां और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग जैसे कदम उठाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Attack on US Embassy: इराक में अमेरिकी दूतावास पर पर हुआ हमला, दागी गईं 12 मिसाइलें
ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामले
चीन में अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रॉन के कारण मामले बढ़ रहे हैं. चीन में बढ़ते मामलों के चलते लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं. 1.70 करोड़ की आबादी वाले शेंगेन में सोमवार से सभी शहरों और गांवों को लॉकडाउन कर दिया गया. यहां मेट्रो और बस सेवाएं भी बंद कर दी गईं. शंघाई में स्कूल, व्यवसाय और मॉल और रेस्तरां बंद रहे.