Story Content
झारखंड के जमशेदपुर में टाटा स्टील के कोक प्लांट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. पहले एक धमाका हुआ और फिर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:- बारात में नाचते-नाचते चली गई जान
बताया जा रहा है कि प्लांट में गैस कटिंग और वेल्डिंग के दौरान गैस लीकेज के कारण यह हादसा हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना के बारे में ट्वीट किया और जानकारी दी कि जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी टाटा स्टील प्रबंधन के समन्वय से घायलों के शीघ्र उपचार के लिए कार्रवाई में लगे हैं.
#WATCH Jharkhand | A fire broke out in a Coke plant of Tata Steel Factory in Jamshedpur due to an alleged blast in a battery. Five fire tenders at the spot, 2 labourers reportedly injured. pic.twitter.com/Y7cBhVSe1A
— ANI (@ANI) May 7, 2022
ये भी पढ़ें:- शादी में फोटोग्राफर बना चोर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
जानकारी के मुताबिक धमाका इतना भयानक था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि यह धमाका कोक प्लांट की बैटरी नंबर पांच, छह और सात के बीच हुआ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.