Hindi English
Login

आज से कई बड़े बदलाव, जानिए क्या मिलेगा लाभ ?

नए वित्तीय शुरू होने के साथ ही आज से कई नए नियम लागू हो जाएंगे। आज से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी के पॉकेट पर पड़ेगा. क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स से लेकर एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं. तो वहीं बैंक रूल्स से लेकर, टैक्‍स, जीएसटी, FD समेत

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 April 2022

नए वित्तीय  शुरू होने के साथ ही आज से कई नए नियम लागू हो जाएंगे। आज से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी के पॉकेट पर पड़ेगा. क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स से लेकर एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं. तो वहीं बैंक रूल्स से लेकर, टैक्‍स, जीएसटी, FD समेत तक के नियम बदल जाएंगे.

यह भी पढ़ें:इन पांच राशि वालों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा शुभ, धन लाभ के योग

कोरोना के खर्च पर मिलेगी टैक्स में राहत

कोरोना के इलाज के खर्च पर मिलेगी टैक्स में राहत जून 2021 की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोविड का इलाज कराने के लिए वित्तीय सहायता का लाभ उठाने वाले लोगों को टैक्स में छूट रहेगी. कोरोना के कारण किसी व्यक्ति के मृत्यु पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्राप्त 10 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स छूट रहेगी. भुगतान मृत्यु की तारीख से 12 महीने के भीतर प्राप्त होने की स्थिति में ही टैक्स छूट का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: उथप्पा मोईन की धाकड़ बल्लेबाजी, 10 ओवर में स्कोर 100 के पार

सरकार कर्मचारी को मिलेगी एनपीएस

राज्य सरकार कर्मचारी को मिलेगी एनपीएस में 2% ज्यादा छूट नए नियमों के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों को एनपीएस में ज्यादा छूट का लाभ मिलेगा. वे अब अब नियोक्ता द्वारा अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 14% तक एनपीएस योगदान के लिए कटौती का दावा कर सकेंगे. इस  कटौती का दावा धारा 80सीसीडी (2) के तहत किया जा सकेगा. अभी राज्य सरकार के कमर्चारी 12 फीसदी तक के लिए दावा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.