Hindi English
Login

महाराष्ट्र: अस्पताल में अचानक लगी आग, शिफ्टिंग के दौरान 4 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा इलाके में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में भयानक आग लग जाने के बाद शिफ्टिंग के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 April 2021

यूं तो कोरोना की वजह से अस्पतालों में हर रोज कोरोना से हजारों मरीजों की मौत हो रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी वारदाते भी अस्पताल में हुई हैं जिनसे मरीजों की मौत हो रही है. पिछले जहां महाराष्ट्र आक्सीजन लीक होने से 2 दर्जन के करीब लोगों की मौत हो गई थी वहीं आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़े:असम समेत पूर्वोतर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 रही तीव्रता

महाराष्ट्र के ठाणे में मुंब्रा इलाके में मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में भयानक आग लग जाने के बाद शिफ्टिंग के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि 20 के करीब मरीजों को महफूज तरीके से शिफ्ट कर दिया गया. एक खबर के मुताबिक घटना साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मरीजों की मौत आग से नहीं हुई बल्कि दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान हुई है.


इससे पहले विरार के एक अस्पताल में भी लगी थी आग

इससे पहले विरार के एक अस्पताल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस अस्पताल के ICU वार्ड में मौजूद 17 लोगों में से 14 की मौत हो गई थी जबकि 3 मरीजों को महफूज बचा लिया था. यह घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है. 

ये भी पढ़े:स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया बड़ा ऐलान, 10 मई से पहले दिल्ली में शुरू हो जाएंगे 1000 बेड के ICU

इसके अलावा महाराष्ट्र के नासिक में भी एक बड़ा हादसा पेश आया था. यहां के डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो ने से 24 मरीजों की मौत हो गई है.  बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है. रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.