Maharashtra: 1123 किलो प्याज बेचने के बाद किसान को हुई सिर्फ 13 रुपये की कमाई

प्याज जोकि हर घर में मौजूद होती है. जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. वहीं महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने सर्दियों के मौसम में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद 1,123 किलो प्याज बेचकर केवल 13 रुपये कमाए.

  • 2447
  • 0

प्याज जोकि हर घर में मौजूद होती है. जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. वहीं  महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने सर्दियों के मौसम में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद 1,123 किलो प्याज बेचकर केवल 13 रुपये कमाए. 

ये भी पढ़े: खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, कर्नाटक में मिले दो मामले

सोलापुर स्थित एक कमीशन एजेंट द्वारा दी गई बिक्री रसीद में, महाराष्ट्र के एक किसान बप्पू कावड़े ने बाजार में 1,123 किलो प्याज भेजा और बदले में केवल 1,665.50 रुपये प्राप्त हुए. इसमें खेत से कमीशन एजेंट की दुकान तक माल ले जाने की श्रम लागत, तौल शुल्क और परिवहन लागत शामिल है, जबकि उत्पादन लागत 1,651.98 रुपये है. यानी किसान को मात्र 13 रुपये की आमदनी हुई.


कावड़े की बिक्री रसीद ट्वीट करने वाले पूर्व लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कहा, 'इन 13 रुपये का कोई क्या करेगा. यह अस्वीकार्य है. किसान ने अपने खेत से 24 बोरी प्याज कमीशन एजेंट के पास भेजा. दुकान करता था और बदले में उसे केवल 13 रुपये मिलते थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT