Hindi English
Login

लखनऊ: केटी ऑक्सीजन प्लांट मे हुआ दर्दनाक हादसा, सिलिंडर फटने से 2 मजदूरों की गई जान

लखनऊ के चिनहट में केटी ऑक्सीजन प्लांट में एक दुर्घटना घटित हुई. यहां ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट (Oxygen Cylinder Blast) होने से 2 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 May 2021

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर काफी हाहाकार मचा रहा है. कोरोना संक्रमित के लिए ऑक्सीजन की कमी जारी हैं. ऑक्सीजन संकट(Oxygen Crisis) के बीच ऑक्सीजन प्लांट में मरीजों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. इसके कारण, गैस रिफिलिंग के चारों ओर ऑक्सीजन प्लांट के चारों ओर दबाव चौबीसों घंटे बढ़ गया है। इस बीच, लखनऊ के चिनहट में केटी ऑक्सीजन प्लांट में एक दुर्घटना घटित हुई जहां ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट  (Oxygen Cylinder Blast) हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़े:कोरोना काल में देश के इन 11 शिवलिंग का दर्शन कर लें, घर में शांति आएगी

डीएम और कमिश्नर मौके पर पहुंचे

कैटी ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मरने वालों में, ऑक्सीजन प्लांट का ही एक कर्मचारी  गैस भराने वाला बताया जा रहा हैं. बता दें घटना की सूचना पाकर  कमिश्नर और डीएम घटनास्थल मौके पर पहुंच चुके हैं. इस हादसे में  तमाम कर्मचारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा हुआ शेड हवा में उड़ गया. 

ये भी पढ़े:कोरोना पीड़ियों के लिए लग्जरी कारों को बना डाला एम्बुलेंस, लोगों के लिए बन रहे मिसाल

सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के चिनहट में केटी ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने की दुर्घटना का दौरा किया. उन्होंने हादसे में जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.