दिल्ली में धरने और जाम के चलते राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जानिए पूरा मामला.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के गांव मुंडका में जलजमाव की परेशानी झेल रहे स्थानीय निवासी सोमवार सुबह मुंडका स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इससे दिल्ली-हरियाणा राजमार्ग पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
आपको बता दें कि धरने और जाम के चलते राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह अपने दफ्तरों के लिए निकले लोग जहां-तहां फंसे हुए और प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हुए है. पूर्व सीएम वर्मा के भाई एंव पूर्व महापौर आजाद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गांव के लोग धरने पर बैठे हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.