Story Content
शहर में जल संस्थान द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी के कारण घरों में पीने के पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. आने वाले दिनों में दूषित पानी के साथ घरों में कीड़ों के आने की शिकायतें दूर नहीं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला अल्लापुर केशिवपुरी रोड स्थित घर में सामने आया. कॉलोनी निवासी आरपी वर्मा की जलापूर्ति में एक सांप निकला. इसके बाद परिजन ने सांप को बोतल में भरकर जल महाप्रबंधक के कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़े:दिल्ली से आतंकी हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
मंगलवार की सुबह शहर के अल्लापुर निवासी आरपी वर्मा का पुत्र रवि प्रकाश बाथरूम में नहा रहा था. तभी अचानक नल के नीचे रखी बाल्टी में एक सांप तैरता नजर आया. सांप की लंबाई डेढ़ फीट थी. बाल्टी में सांप का वीडियो भी जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा गया.
ये भी पढ़े:Viral: गाय ने दिया अनोखे बछड़े को जन्म, देवी मां का अवतार समझकर किया गया पूजन, देखें वीडियो
शहर में पेयजल आपूर्ति से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है. पाइप लाइन में लीकेज है, इसलिए पाइपलाइन नालों से भी कई जगह से गुजर चुकी है. संक्रामक रोग ठीक है, अब नल से पानी लेकर एक सांप निकल रहा है. पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह ने महाप्रबंधक से मांग की किअल्लापुर सहित शहर के सभी ओवरहेड टैंकों को अच्छी तरह से साफ किया जाए और दवा डालकर पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.