Story Content
देश की आर्थिक राजधानी मायानगरी यानि की मुंबई हर कुछ दिन में सुर्ख़ियों में छाई हुई है। या यूं कहे कि साल 2020 मुंबई के लिए काफ़ी ज़्यादा परेशानियां लाने वाला साल बन गया है। पहले ही कोरोना के कारण मुंबई और महाराष्ट्र की स्थिति ख़राब बनी हुई है। उसके बाद पिछले कई महीनों से मुंबई में बहुत कुछ घट चुका है। अभी मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ मुंबई टाउनशिप ग्रिड फेल हो गया है और बिजली नहीं आ रही है। जिसकी वजह से बहुत से काम ठप पड़ गये हैं।
क्या है पूरा मामला? कैसे फैल होता है ग्रिड? ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी जानें इस ख़ास रिपोर्ट में.....
मुंबई में बत्ती गुल, ग्रिड फेल होने की वजह से अंधेरे में डूबी माया नगरी
- मुंबई टाउनशिप में ग्रिड हुआ फैल, पूर्वी, पश्चिमी उपनगर और ठाणे में नहीं आ रही बिजली
- ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई की लोकल ट्रैन भी हुई बंद
- ग्रिड फेल होने के 1 घंटे बाद नवी मुंबई और पश्चिमी उपनगर में आगयी बिजली
- 10:15 पर चली गयी थी पूरे मुंबई में बिजली, कलवा के टाटा पॉवर का सेंट्रल ग्रिड हुआ फेल
- जानकारी के मुताबिक़ बिजली ठीक होने में अभी 1 घंटे का और लग सकता है समय
- मुंबई में ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई लोकल ट्रैन भी हुई है प्रभावित, कई लोग बीच में अटके तो कई पैदल निकल चले
- बिजली आने के बाद ही दोबारा पटरी पर दौड़ सकेगी मुंबई लोकल ट्रैन
- जहां बिजली का उत्पादन होता है वहां से जिस माध्यम के द्वारा घर और ओफिसों तक बिजली पहुंचाई जाती है उसे पॉवर ग्रिड कहते हैं
- पावर ग्रिड तीन तरह का होता है, पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन,डिस्ट्रीब्यूशन, भारत में हैं पांच पॉवर ग्रिड
- भारत में बिजली सप्लाई होने की फ़्रीक्वेंसी 49-50 हर्ट्ज़, फ़्रीक्वेंसी की दर कम या ज़्यादा होने पर होता है पॉवर ग्रिड फेल
- ट्रांसमिशन लाइन पर ब्रेकडाउन होने कारण होता हो जाता है ग्रिड फेल
- बिजली स्टेशनों को रखना होता है फ़्रीक्वेंसी का ख़्याल, नहीं तो ग्रिड फेल होने का होता है ख़तरा
- नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर रखनी पड़ती है राज्यों पर नज़र, जिससे लिमिट से ज़्यादा पॉवर की न हो सप्लाई
- बिजली जाने से बॉलीवुड की हस्तियां हुई परेशान, ट्वीट के ज़रिए दी प्रतिक्रिया
- अमिताभ ने ट्वीट कर लोगों से कहा Keep calm
- कंगना ने संजय राउत का फ़ोटो शेयर कर लिखा, मुंबई में #powercut ऐसे में महाराष्ट्र सरकार क-क-क कंगना
- अरमान मलिक ने लिखा लाइट्स आउट, अनुपम खेर ने कहा बत्ती गुल
Comments
Add a Comment:
No comments available.