Hindi English
Login

देश में 40 दिन बाद आए Corona के 2 लाख से कम नए केस, 24 घंटे हुई 3498 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस के पिछले 40 दिनों में 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 25 May 2021

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी होती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से भी कम नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि इस दौरान मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है. हालांकि अब यह तीन हजार के पार है. बता दें कि पिछले 40 दिनों में भारत में हर दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, चरम के समय देश में नए मामले 4 लाख को पार कर गए थे.


ये भी पढ़े:कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा! एक्सपर्ट्स ने इन आशंकाओं पर लगाया विराम

पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 95 हजार 485 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 हजार 496 लोगों की जान चली गई. इस साल 14 अप्रैल को पहली बार भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. वहीं, 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 295 नए मामले दर्ज किए गए थे.


ये भी पढ़े:COVID-19: अब 18-44 साल के लोगों को बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी मिलेगी वैक्सीन, जानिए नए नियम

देश में इस समय कोरोना के 25 लाख 81 हजार 741 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 671 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 69 लाख 47 हजार को पार कर गई है, जबकि अब तक 3 लाख 7 हजार 249 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक 2 करोड़ 40 लाख 47 हजार 760 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.