नींबू की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है. जिसे खरीदने में ग्राहक मुंह मोड़ रहे है.
Story Content
नवरात्र और रमजान के कारण क्षेत्र में नींबू की मांग बढ़ गई है. जो नींबू सामान्य दिनों में 10 रुपए का मिलता अब उसकी कीमत दुगनी हो गई है. वहीं पिछले एक हफ्ते में नींबू की कीमत में बड़ा उछाल आया है.
यह भी पढ़ें:फिर वायरल हुआ पुष्पा का डायलॉग, आंसर शीट में छात्र ने लिखा पुष्पा राज अपुन लिखेगा नही
गर्मियों में बढ़े नींबू के दाम
गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. दिल्ली के मार्केट में सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बीते कुछ दिनों में नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है. नोएडा में नींबू अलग अलग दामों में बिक रहा है इसमें 240 रुपए से लेकर 280 रुपये प्रति किलो तक शामिल है.
यह भी पढ़ें:भारतीय बिजली केंद्रों पर चीनी हैकरों का हमला, पूरे भारत में छा सकता है अंधेरा
ईंधन ने बढ़ाई नींबू की कीमत
आपको बता दें कि, मौसम में बदलाव के कारण भी नींबू के दामों में उछाल आया है. गर्मी में नींबू की पैदावार बढ़ने के साथ ही डिमांड भी बढ़ जाती है. व्यापारियों के अनुसार आमतौर पर गर्मी के मौसम में सब्जियों के भावों में उछाल आता है. लेकिन इस बार नींबू के भाव बढ़ने के दूसरे कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को माना जा रहा है. ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के कारण मंडियों आवागमन में बहुत ईंधन की खपत होती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.