Story Content
कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद पर काफी कुछ होता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले पर अब कुणाल के वकील का बयान आया है। उन्होंने बताया कि जब ये वीडियो रिलीज हुआ था उससे काफी पहले से कुणाल तमिलनाडु में मौजूद थे। वहां पर वो रिकॉर्डिंग करने का काम कर रहे थे। इसीलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि वो भाग गए थे। पीटीआई से बात करते हुए कुणाल के वकील ने बताया , ''हम मद्रास हाई कोर्ट गए थे। हमने इंटर-स्टेट अग्रिम जमानत की मांग की। हमने यह बताया कि ऐसी परिस्थिति में उनके लिए मुंबई में पुलिस के सामने पेश होना संभव नहीं है। वहां की परिस्थितियां अच्छी नहीं है।''
वकील ने कहा, ''वीडियो की रिकॉर्डिंग फरवरी में हुई और 23 मार्च को पोस्ट हुई। वीडियो पोस्ट होने से काफी पहले वह तमिलनाडु चले गए थे और वहां रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इस परिस्थिति को सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि वह अग्रिम जमानत पाने के काबिल हैं। हमने कोर्ट को दिखाया कि उन्हें किस तरह की धमकी मिल रही है। इन बातों को ध्यान में रखा गया. यह ओपन थ्रेट था, सबको पता है कि कौन दे रहा है और क्या करेगा। किसी से छुपा नहीं है।''
अलग-अलग थाने में दर्ज की शिकायत
इसके अलावा कुणाल के वकील ने इस बात को रखा कि हमारी बात को कोर्ट ने स्वीकारा और कुणाल को 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी है। लेकिन अब हमें इस बात का पता चला है कि महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में तीन और एफआईआर दर्ज की गई है। उन तीनों को खार पुलिस थाने में ट्रांसफर करने का काम किया गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.