Hindi English
Login

जानिए कौन है कस्‍टम इंस्‍पेक्‍टर ज्वाला जो बिग बी के कहने पर हॉट सीट से कर बैठे ये काम

ज्‍वाला जीत सिंह का केबीसी ‍के कम्प्यूटराइज सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का सपना हुआ साकार....

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 19 November 2020

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में हॉट सीट पर पहुंचने वाले गोरखपुर के ज्‍वाला जीत सिंह ने शहर के लोगों के साथ पूरी दुनिया का भी दिल जीत लिया है। मंगलवार की रात जब केबीसी शो का प्रसारण हुआ तो ज्‍वाला जीत‍ सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। यही नहीं नासिक में कस्‍टम विभाग में इंस्‍पेक्‍टर के पद पर तैनात ज्‍वाला जीत‍ सिंह ने अमिताभ बच्‍चन के कहने पर केबीसी की हॉट सीट से पत्‍नी को प्रपोज भी किया, जिसको लेकर वो काफी सुर्खियां बंटोर रहे है।

आइए जानते है कि कैसा रहा कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचने तक का सफर ज्वाला का सफर। गोरखपुर के बिछिया के सिंहासनपुर के रहने वाले ज्‍वाला जीत सिंह के पिता सुनील कुमार सिंह 26वीं पीएसी में हेड कांस्‍टेबल के पद पर तैनात रहे हैं और माता इंदू देवी गृहणी हैं। वही ज्‍वाला जीत सिंह की दो बहनें भी है। साल 2009 में उनकी नासिक में कस्‍टम विभाग में इस्‍पेक्‍टर के पद पर पोस्टिंग मिली। लेकिन ‍इस बार ज्वाला जीत सिंह अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाने  गोरखपुर आए हुए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल ऐप पर ‍केबीसी ‍के कम्प्यूटराइज सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का सपना साकार हो गया। 

इसके साथ ही ज्‍वाला जीत सिंह ने बताया कि केबीसी की सीट तक पहुंचना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वहां पहुंचने के बाद एक डर रहता है कि वहां का माहौल किस तरह का होगा। लेकिन अमिताभ बच्‍चन जी इतने सरल स्वभाव के हैं कि उनसे बात करने के बाद उनके मन का सारा डर खत्‍म हो गया। इतना ही नहीं बिग बी  के कहने पर ही वे इतने सहज हो पाए कि हॉट सीट से पत्‍नी नीलू सिंह को आईलवयू कहा दिया। उन्‍होंने बताया कि उनके मोबाइल पर इतने मैसेज और बधाईयों के लिए कॉल आ रहे हैं, जैसे कि दिवाली की बधाई मिल रही हो। मंगलवार को प्रसारित हुए शो में ज्वाला सिंह 3.20 लाख रुपये जीतकर खेल का तीसरा पड़ाव पार कर गए हैं। 

यही नहीं ज्‍वाला जीत सिंह के पिता सुनील कुमार सिंह अपने बेटे को केबीसी के मंच पर देखकर काफी  खुश हैं। उनके पिता हमेशा कहते रहे हैं कि उन्हें कुछ अलग करना है और आखिरकार आज केबीसी के मंच पर आकर उन्‍होंने देश और दुनिया के सामने नाम कमा लिया है। उनके लिए इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.