पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में जोरदार धमाका हुआ है. जियो न्यूज के मुताबिक, विस्फोट विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी एक कार में हुआ. इस विस्फोट में दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी
पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में जोरदार धमाका हुआ है. मिली जानकारी मुताबिक, विस्फोट विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी एक कार में हुआ. इस विस्फोट में दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. कई गंभीर रूप से घायल हैं. टीवी फुटेज में सफेद रंग की कार में आग की लपटें देखी जा सकती हैं. कार के अंदर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Gurugram: तेज आंधी चलने के बाद 5 किमी तक फैली आग, मौके पर पहुंची 300 दमकल गाड़ियां
घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. बचावकर्मियों ने विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि मस्कान चौरंगी के पास एक वैन में 'सिलेंडर विस्फोट' हुआ. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस विस्फोट पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Four people were killed, incl 3 foreigners, & several others injured in a car explosion inside premises of University of Karachi. Three injured, incl a foreigner, a rangers’ officer and a private guard, were shifted to a private hospital in Gulshan-e-Iqbal: Pakistan's Geo News
— ANI (@ANI) April 26, 2022
ये भी पढ़ें:- शराब पीकर छोटे भाई ने की परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत
मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने दिए जांच के आदेश
इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लिया है और आतंकवाद विरोधी विभाग और एसएसपी पूर्व को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. शाह ने घायलों को दाऊ विश्वविद्यालय अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए और कराची आयुक्त को जांच रिपोर्ट देने को भी कहा.