Story Content
कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को नोटों से भरी कई अलमारियां मिली हैं, जिन्हें गिनने में टीम को कई घंटे लग गए. पीयूष जैन के घर के बाहर अब तक नोटों से भरी 6 पेटियां रखी हैं. इन बक्सों को लेने की तैयारी आयकर विभाग की टीम कर रही है. पीएसी को मौके पर बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन खतरे के बीच तेलंगाना के इस गांव में लगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे मामले
बता दें कि गुरुवार को डीजीजीआई और इनकम टैक्स ने कानपुर में कन्नौज के परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की. इस दौरान अलमारियों में इतना पैसा मिला कि नोट गिनने की मशीनें मंगनी पड़ीं. यह छापेमारी करीब 24 घंटे से चल रही है. पीयूष जैन के घर पर नोटों के ढेर लगे हैं.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन खतरे के बीच तेलंगाना के इस गांव में लगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे मामले
कौन हैं पीयूष जैन
पीयूष जैन कन्नौज के सामने गली में अपना इत्र का कारोबार चलाते हैं. उनके कन्नौज, कानपुर और मुंबई में कार्यालय हैं. इनकम टैक्स को चालीस से ज्यादा ऐसी कंपनियां मिली हैं जिनके जरिए पीयूष जैन अपना परफ्यूम बिजनेस चला रहे थे. आज भी, कानपुर में अधिकांश पान मसाला इकाइयां पीयूष जैन से पान मसाला की खरीद करती हैं. इसी चक्कर में पीयूष जैन कन्नौज से कानपुर आ गए और आनंद पुरी में रहने लगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.