क्या लखीमपुर की तरह जशपुर भी जाएंगे प्रियंका, राहुल गांधी? यहां जानिए जवाब

यूपी के लखीमपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ के जशपुर को लेकर सिसायत तेज हो गई है ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या यहां पर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचेंगे?

  • 947
  • 0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ के जशपुर को लेकर सिसायत तेज हो गई है. जुलूस पर कार चलाने के मामले को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार विपक्ष पर जमकर निशाना साधा रही है. सोशल मीडिया पर भी जमकर सवालों की बौछार हो रही है. सवाल उठाया जा रहा है कि क्या यूपी के लखीमपुर की तरह ही जशपुर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगे कांग्रेस हाई कमान की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी? ऐसा इसीलिए क्योंकि घटना के दूसरे दिन ही कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणी महराज वहां पहुंचे थे. उन्होंने वहां पर हालात का जायजा लिया. इसी दौरान मीडिया की ओर से भी उनसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जशपुर आने को लेकर सवाल किया गया. 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की

कांग्रेस विधायक चिंतामणी ने जवाब देते हुए कहा ”जो जवाब दे सकें, ऐसा सवाल पूछेंगे तो समझ में आता है. अब ऊपर स्तर का मामला है. उसमें हम कैसे बता सकते हैं, वो कब आएंगे और क्या करेंगे?” विधायक चिंतामणी ने जशपुर में गांजा तस्करी और पुलिस की लापरवाही को लेकर कहा कि ”पूरे प्रदेश में नशा का कारोबार, तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में इस तरह की कई कार्रवाइयां हुई हैं. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की. किसी तरह की लापरवाही मुझे नजर नहीं आई, आप लोगों को अगर लापरवाही नजर आती है तो बताएं, कार्रवाई जरूर की जाएगी.”

वीडियो आया सामने 

इसी घटना से जुड़ा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. उसमें साफ नजर आ रहा है कि लोग दुर्गा चल समारोह लेकर शांति के साथ भजन गाते हुए जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी भीड़ में जा घुसी और उसने लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया था. इससे पहले कुछ पता लग पता सब कुछ खत्म हो चुका था.

यहां देखिए जशपुर की घटना से जुड़ा वीडियो

जशपुर में इस घटना के बाद सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. ऐसे में हालात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के आह्वन पर ही शनिवार को जशपुर बंद कर दिया गया है. सुबह से ही सारी दुकाने बंद है. इस वक्त बीजेपी से जुड़े आला अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT