Jammu and Kashmir: सांबा में BSF ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 3 तस्करों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीमा सुरक्षा बल ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 3 पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया.

  • 1044
  • 0

जम्मू-कश्मीर में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीमा सुरक्षा बल ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 3 पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया. इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है.

बीएसएफ के मुताबिक, तस्करी की कोशिश कर रहे तीन ड्रग तस्करों को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया. इनके पास से 36 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 180 करोड़ रुपए है.


बीएसएफ के मुताबिक छह फरवरी की तड़के बीएसएफ जवानों को सांबा में तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी तस्करों को ढेर कर दिया. इनके पास से 36 पैकेट, करीब 36 किलो नशीली दवाएं मिली हैं. बीएसएफ के मुताबिक, ये ड्रग्स हेरोइन हो सकती हैं. इलाके में तलाश की जा रही है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT