Story Content
महंगाई हर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ती है. वहीं खुदरा महंगाई अप्रैल महीने में 7 फीसदी पर पहुंच गई है. मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में महंगाई 7.79 फीसदी रही है. जबकि मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी थी.
यह भी पढ़ें:Virul Video: सात साल का बच्चा बना पायलट, प्लेन उड़ाते देख दंग रह गए लोग
आरबीआई ने तय की महंगाई दर
आरबीआई ने अपनी महंगाई दर तय की है लेकिन खुदरा महंगाई दर 7.50 फीसदी से भी ऊपर 7.79 के स्तर पर जा पहुंचा है. सरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति को 2 फीसदी के मार्जिन के साथ 4 फीसदी पर रखने का आदेश दिया है. सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति मार्च में 6.95 फीसदी फरवरी में 6.07 फीसदी और जनवरी में 6.01 फीसदी थी. अप्रैल 2021 में महंगाई दर 4.23 फीसदी थी. तेल की स्थानीय कीमत, भारत का सबसे बड़ा आयात, भी इस साल रुपये में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट से ऊपर की ओर दबाव के अधीन है, भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर को छू रहा है.
यह भी पढ़ें:'लैंड करा दे' फेम को आलिया ने कराया चुप, विपिन साहू और आलिया ने की पैराग्लाइडिंग
खाने पीने की चीजे भी महंगी
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है. वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च 2022 से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी थी, जिसके बाद पेट्रोल डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. महंगा डीजल मतलब महंगा परिवहन. इससे कई जिंसों की कीमतों में उछाल आया है. इसी के साथ अप्रैल में खाने पीने की चीजों में भी महंगाई दर की बढ़ोतरी हुई है मीट और मछली के दामों में भारी उछाल आया है. वहीं हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.