Story Content
महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है. जिससे हर कोई परेशान है. वहीं इस समय पेट्रोल-डीजल से लेकर सब्जी, गैस सिलेंडर, तेल, आटा सभी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. नवंबर के महीने में कई चीजों के दाम बढ़े हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन घरेलू सामानों के दाम कितने बढ़े हैं-
- मोबाइल टैरिफ में वृद्धि
आपको बता दें कि मोबाइल टैरिफ की कीमतों में इजाफा हुआ है. नवंबर महीने में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ कीमतों में बढ़ोतरी की है. मोबाइल टैरिफ के लिए अब आपको पहले के मुकाबले 20 से 25 फीसदी ज्यादा खर्च करना होगा.
- सब्जियों की कीमतों में वृद्धि
इसके अलावा सर्दी के मौसम में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई और हैदराबाद में देखने को मिल रही है. हैदराबाद में टमाटर का भाव 120 रुपये प्रति किलो है.
- गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी
इसके अलावा गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ रहे हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 268 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई.
- तेल और आटा भी हुआ महंगा
इसके अलावा सरसों के तेल की कीमत भी बढ़ रही है. सरसों के तेल का कनस्तर 1200 रुपये में आता था. वहीं, अब इसकी औसत कीमत 2800-3000 रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा आटे की कीमत जो 1000 रुपए थी, जबकि आज इसकी कीमत 2200-2500 रुपए पहुंच गई है.
-चावल के दाम भी बढ़े
इसके अलावा बासमती चावल की कीमत 10 रुपये प्रति किलो हो गई थी. सामान्य बासमती चावल का भाव 85 रुपये प्रति किलो था. वहीं, अब इसकी कीमत 95 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसके अलावा मक्का और बाजरे के भाव में भी 8 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, ज्वार का आटा भी 10 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.