कोलकाता की बात करें तो वहां पेट्रोल के दाम 108.85 और डीजल के दाम 93.92 हो गए है. चेन्नई में पेट्रोल के नए दाम 105.18 और डीदल के नए दाम 95.33 हो गए है.
Story Content
विश्व में लगभग हर दिन कच्चे तेल के दामों में वृद्धि हो रही है. आज भी भारत के तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डिजल के दामों को बढ़ाया है. एक सप्ताह में यह छठी बार होगा जब पेट्रोल- डीजल की कीमत में इजाफा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह आज, काले कपड़ों में लोगों को नो एंट्री
IOCL के अनुसार डीजल 35 पैसे और पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस नए दामों के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 99.41 और 90.77 हो गए है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 114.19 रुपए और डीजल 98.50 रुपए हो गए है.
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमतें ?
कोलकाता की बात करें तो वहां पेट्रोल के दाम 108.85 और डीजल के दाम 93.92 हो गए है. चेन्नई में पेट्रोल के नए दाम 105.18 और डीदल के नए दाम 95.33 हो गए है.
ये भी पढ़ें:- अमरनाथ यात्रा शुरू, जानिए कब से होगा रजिस्ट्रेशन ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 मार्च से 28 मार्च तक में लगभग हर दिन कच्ची तेल के दाम बढ़ाए गए है. सिर्फ 24 मार्च ही ऐसा दिन था जब तेल के दाम नहीं बढ़े थे. इस महंगाई की वजह से एक सप्ताह में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 4.10 रुपए महंगे हो गए है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.