Inequality In India: 2021 में तेजी से बढ़ी आर्थिक असमानता, घट गई 84% परिवारों की आय

पिछले साल जब देश में कोरोना संक्रमण से तबाही लगभग 84% भारतीय परिवारों की आय घट गई. यह रिपोर्ट ऑक्सफैम ने जारी की है.

  • 1458
  • 0

पिछले साल जब देश में कोरोना संक्रमण से तबाही हुई थी तब भी भारतीय अमीरों की दौलत दोगुनी हो रही थी. पिछले साल ही देश में 40 नए अरबपति बने और इसके साथ ही कुल अरबपतियों की संख्या 142 हो गई. लेकिन इससे लगभग 84% भारतीय परिवारों की आय घट गई. यह रिपोर्ट ऑक्सफैम ने जारी की है.

ये भी पढ़ें:- Tata Safari Dark Edition Launch:टाटा ने लॉन्च की ‘ब्लैक' सफारी, जानिए इसकी कीमत

एक साल में बढ़े 40 अरबपति

विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक शिखर सम्मेलन से ठीक पहले जारी ऑक्सफैम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अरबपतियों की संख्या एक साल पहले के 102 से बढ़कर 2021 में 142 हो गई. इस दौरान इन 142 अरबपतियों की कुल संपत्ति बढ़कर करीब 720 अरब डॉलर हो गई. यह देश की 40 फीसदी गरीब आबादी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:- सावधान : इन रोगियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है कोरोना, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

कोरोना से घटी लोगों की आमदनी

देश में अरबपतियों की संख्या और संपत्ति ऐसे समय में बढ़ी है जब लोग महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से परेशान हो रहे थे. इस महामारी से न सिर्फ लाखों लोगों की मौत हुई, बल्कि करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति भी खराब हुई. बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई और उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के कारण 2021 में भारत के 84 प्रतिशत परिवारों की आय में कमी आई.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT