Story Content
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में एक खास सुविधा देते हुए खास सीट शुरू की है. इस सीट से महिलाओं को बेहद फायदा होगा. जो महिला ट्रेन में छोटी सीट होने के कारण दिक्कत झेलती थी, अब छोटे बच्चे के साथ वह अपना सफर आसान कर सकती है.
यह भी पढ़ें:यूपी: प्रेम प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेमी और एक सहयोगी था शामिल
रेलवे ने दिया महिलाओं को तोहफा
आपको बता दें कि, उत्तर रेलवे की लखनऊ रेलवे ने मदर्स डे पर महिलाओं को तोहफा दिया है. इस खास गिफ्ट की शुरुआत लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल में की गई है. रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ट्रेन के AC-3 कोच में दो सीटों पर बेबी बर्थ लगाई है. जिससे की महिलाओं को बेहद सुविधा मिली है. बेबी बर्थ को सीट के साथ जोड़ा गया है. बेबी बर्थ की वजह से महिलाओं को सीट पर ज्यादा स्पेस मिलेगा. इस पर महिलाएं अपने बच्चे को आसानी से सुला सकती है. बेबी बर्थ के कॉर्नर पर एक स्टॉपर लगाया गया है, जिससे बच्चों के नीचे गिरने का भी खतरा नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी लखनऊ सुपर जायंट्स
फोल्ड की जा सकती है सीटें
मिली जानकारी के अनुसार, इस बेबी बर्थ की खास बात ये है कि ये सीट फोल्ड हो सकती है. जब इसकी जरूरत ना हो तो इसे फोल्ड करके सीट के नीचे किया जा सकता है. इस सीट को सिर्फ ट्रेन की लॉअर सीट में ही लगाया गया है. फिलहाल रेलवे ने इस बर्थ को एक पहल के रूप में शुरू किया है. इसे अभी एक ही ट्रेन में लगाया गया है. अभी तक रेलवे ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लाभकारी सिद्ध होने पर अन्य ट्रेनों में ही यह सुविधा बहाल की जाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.