Story Content
सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की वीडियो का फैल जाना बहुत आम सा हो गया है, बीते 17 जनवरी से एक वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में दो महिलायें आपस में लड़ रही हैं वीडियो रायबरेली का बताया जा रहा है. बताते चलें कि यह महिलायें स्वयं पुलिस कांस्टेबल हैं और रायबरेली में तैनात हैं. 17 जनवरी की शाम रायबरेली में जेल रोड पर यह दोनों महिलायें ना सिर्फ एक दूसरे लड़ती हैं बल्कि एक दूसरे की पिटाई भी कर देती हैं. इन दोनों में एक तो सादे कपड़ों में थी लेकिन दूसरी महिला कांस्टेबल ने वर्दी पहन रखी है.
Also Read : मौसम विभाग ने चेताया, अभी और बढ़ेगी सर्दी
दोनों पहले मारपीट करती हैं फिर मौके पर आई पुलिस के कहने पर अपने अपने घर चली जाती हैं. दोनों महिला कांस्टेबल खिलाड़ी भी हैं तथा दोनों साथ में ही स्टेडियम जाती आती रहती हैं. 17 जनवरी को भी यह दोनों स्टेडियम जा रही थी कि तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला हाथापाई तक पहुँच गया. मौके पर जमा हुई भीड़ में से कुछ लोग वीडियो बनाने लगे. और किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया, आनन फाइन में पंहुची पुलिस ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन दोनों फिर भी लड़ती रहीं. मामले को लेकर सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया प्रारंभिक जांच में मामले का पता लग नही सका है, पूर्ण जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
<p>रायबरेली महिला सिपाहियों में मारपीट का वीडियो वायरल
— ????????सुरेन्द्रकुमारशुक्ल???????????????? (@Madhu_Surendra_) January 18, 2022
बीच सड़क पर 2 महिला सिपाही आपस में लड़ने लगीं मारपीट की तस्वीरें कैमरे में कैद शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड के पास का मामला
गजब तमाशा बना दिया pic.twitter.com/3k3kHbaOJC
Comments
Add a Comment:
No comments available.