Hindi English
Login

Mahaashtra: बेरहम बाप ने जिंदा बच्ची को किया दफन, पति-पत्नी की लड़ाई बनी वजह

महाराष्ट्र के वाशिम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक बेरहम बाप ने अपने एक साल के मासूम को जिंदा दफना दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 12 March 2022

महाराष्ट्र के वाशिम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक बेरहम बाप ने अपने एक साल के मासूम को जिंदा दफना दिया है. इसके बाद मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार शाम की है. कारण पता चला कि पति-पत्नी के गुस्से में आरोपी इतना निर्दयी हो गया कि उसने अपनी एक साल की बेटी पर अपना गुस्सा निकाला और उसे बेरहमी से गड्ढे में दबा दिया. इस क्रूर, बर्बर और कुटिल पिता का नाम सुरेश घुगे है और उनकी तीन बेटियां हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:UP Election Result: इस वजह से सपा समर्थक ने हारी शर्त, देनी पड़ेगी 4 बीघा जमीन

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह परिवार महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोद तालुका के वाडी वकाड गांव के पास रहता है. सुरेश घुगे का अपनी पत्नी कावेरी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि पति-पत्नी के बीच का यह विवाद इतना आगे बढ़ जाएगा कि एक पिता अपने एक साल के मासूम बच्चे को जिंदा दफनाने जैसा क्रूर कृत्य कर देगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.