Story Content
व्यक्ति ने चारों बच्चों का गला कटाकर खुद बाद में फंदे से लटककर अपनी जान ले ली। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। किस प्रकार से एक पिता अपने ही बच्चों का गला काट सकता है। क्या उसको अपने बच्चों पर कोई दया नही आई? क्या वो मानसिक रोगी था आइए जानते है।
ये घटना मानपुर चचरी
गांव के निवासी राजवी कुमार की है, जिसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है। राजीव ने
अपने चार बच्चों स्मृति, कीर्ति, प्रगाति और ऋषभ का धारदार हथियार सा गला कटाकर
हत्या कर दी और बाद में खुद दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली, जब ये घटना हुई
तब उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी।
जब सुबह घर का दरवाजा
नहीं खोल तो पास के लोगों ने काफी आवाज दी लेकिन किसी ने भी घर से कोई जवाब नहीं
दिया। जब लोगों ने घर के अंदर झांककर देखा तो राजीव छंत पर फंदे ले लटाके हुए थे।
लोग जिसके बाद से काफी डर गए और उन्होंने पुलिस को तुंरत इस मामले कि सूचना दी।
कहा जा रहा है कि
राजवी मानसिक रुप से तनाव में थे और उल्टी सीधी हरकतें करने लगते थे। पुलिस ने शवों
को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है कि
इस मामले के पीछे किसका हाथ है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.