कोर्ट ने जो जांच कमेटी बनाई है इंदु मल्होत्रा के अगुवाई में उसमें उनके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक, पंजाब के सुरक्षा महानिदेशक और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल इसके सदस्य होंगे.
Story Content
पंजाब में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो सुरक्षा में कमी आई, उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में चार सदस्य होंगे और उसकी अगुवाई पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी.
ये भी पढ़ें:- Raipur: हाईवे पर चक्काजाम रोकने गई लेडी की कर दी पिटाई, Video वायरल
कोर्ट ने जो जांच कमेटी बनाई है इंदु मल्होत्रा के अगुवाई में उसमें उनके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक, पंजाब के सुरक्षा महानिदेशक और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल इसके सदस्य होंगे.
ये भी पढ़ें:- Lucknow: होटल में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल, शख्स हुआ गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो इस मामले में जो भी अपनी तरफ से जांच कर रहें है, उसे रोक दें. कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में विस्तृत आदेश पारित करेगी. सुनवाई के दौरान पीठ ने मौखिक रूप से प्रस्ताव दिया कि समिति के अन्य सदस्य पुलिस महानिदेशक, चंडीगढ़, महानिरीक्षक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और अतिरिक्त डीजीपी, सुरक्षा (पंजाब) होंगे.
ये भी पढ़ें:- उत्तर भारत में और सर्द हुआ मौसम, इन राज्यों में 13 जनवरी तक येलो अलर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम प्रधानमंत्री के सुरक्षा उल्लंघन को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. इसमें कहा गया है कि वह समिति से कम समय में अपनी रिपोर्ट उसे सौंपने को कहेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.