Story Content
राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडा-लाउडस्पीकर को लेकर बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है. सुबह फिर से पथराव की खबर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. बता दें कि सोमवार की रात ही जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहे पर ईद की पूर्व संध्या पर जमकर बवाल हुआ था. अब फिर से पथराव हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने फिर लाठीचार्ज किया है.
इससे पहले भी पुलिस को उपद्रवियों से निपटने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे. एहतियात के तौर पर पूरे जिले और शहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, विवाद की शुरुआत शहर के जलोरी गेट चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने और सर्कल पर ईद से जुड़े बैनरों को लेकर शुरू हुई थी. इसके अलावा गुस्साए लोग ईद की नमाज के लिए चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने के लिए जमा हो गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.