Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने बैठक से दूरी बना ली है. साथ ही तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस बैठक का बहिष्कार किया है. पीएम मोदी फसल से लेकर शिक्षा समेत कई अलग-अलग विषयों पर करेंगे चर्चा. NITI Aayog के वाइस चेयरमैन शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
नीति आयोग की संचालन परिषद
भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में राज्यों के चुस्त, लचीले और आत्मनिर्भर होने और सहकारी संघवाद की भावना से 'आत्मनिर्भर भारत' की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है. स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आज नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में इस सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.