Corona in India: कोविड की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस

कोरोना के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख को पार कर चुके हैं.

  • 757
  • 0

कोरोना के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख को पार कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले सामने आए और 2,51,777 ठीक हुए और 703 लोगों की मौत कोरोना से हुई.

ये भी पढ़ें:- देश में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 3 लाख के पार मामले

भारत में इस समय 20,18,825 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.कोरोना से अब तक 4,88,396 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:- FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू, जानिए नए एफडी रेट

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 160.43 करोड़ टीके लगवाए जा चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT