Story Content
श्रीनगर: सरहद के जेवान में आतंकियों ने पुलिस बस पर फायरिंग कर दी. हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने दी है.
श्रीनगर के जेवान इलाके में सोमवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम आठ पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर जेवान इलाके में भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.'
यह भी पढ़ें : दो ग्रामीणों से कराई उठक-बैठक, दलित वोटरों से थूक चटवाया
उन्होंने कहा, "सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है." उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.