Story Content
मेरठ में सोमवार को एक दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच आसपास की कई दुकानों में भी आग लग गई, जिससे लाखों का समान जल कर राख हो गए. आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कई लोगों के दुकान के अंदर फंसे होने की आशंका है.
ये भी पढ़े:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के 11वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए टैबलेट की घोषणा
मिली जानकारी के अनुसार दुकान में नकली डीजल बनाने का अवैध धंधा चल रहा था. भारी मात्रा में पेट्रोलियम के भंडार होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, यह घटना मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है, जहां पहली साइकिल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उसके बाद नकली डीजल बनाने वाली दुकान में आग लग गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.