Story Content
एमपी के झाबुआ में एक आदिवासी लड़की का कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है. अधिकारियों को यह कहते हुए सुना गया कि यदि वे अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें कलेक्टर बनाना चाहिए और वह सभी की समस्याओं का समाधान करेगी.
मध्य प्रदेश के झाबुआ में कलेक्टर ऑफ़िस के सामने @nsui के प्रदर्शन में आई इस लड़की की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लड़की कह रही है 'नहीं तो सर हमको कलेक्टर बना दो. हम बनने के लिए तैयार हैं सबकी मांगे पूरी कर देगें...' pic.twitter.com/L0yF4qDhJ6
— SHER SINGH KAGRA (@shsisodia_INC) December 22, 2021
आदिवासी लड़की निर्मला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की निर्मला अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. निर्मला ने कहा कि अधिकारी हमारी मांगें क्यों नहीं सुनते... वरना हमें कलेक्टर बना दें. हम कलेक्टर बनने के लिए तैयार हैं. सर सब की मांगे पूरी नहीं कर सकते तो लड़की आगे पूछती है- ये सरकार किसके लिए बनी है. मानो हम यहां भीख मांगने आए हों. हमारे गरीब साहब के लिए कुछ करो. हम इतनी दूर से आते हैं आदिवासी लोग बसों में किराया देकर यहां आते हैं. हम कितना किराया देते हैं?
ये भी पढ़ें:- भोपाल में व्हीली स्टंट, लड़का-लड़की घायल: बाइक को 20 फीट घसीटा
बच्ची झाबुआ के पीजी कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है और उसका नाम निर्मला है. दरअसल बुधवार को पीजी कॉलेज के छात्र एनएसयूआई के नेतृत्व में अपनी अलग-अलग समस्याएं लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. जहा उसका वीडियो बनाया गया और तब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.