Hindi English
Login

सिर्फ रात में दिखेगा ओमिक्रॉन का ये लक्षण

कोरोना महामारी के डेल्टा वैरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर के देशों में अपना कहर दिखाया है. अब डेल्टा वैरिटएंट के बाद कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन तेजी से कोहराम मचा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 13 December 2021

कोरोना महामारी के डेल्टा वैरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर के देशों में अपना कहर दिखाया है. अब डेल्टा वैरिटएंट के बाद कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन  तेजी से कोहराम मचा रहा है. इस वेरियंट में मरीजों को हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं. ओमिक्रॉन को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़े :  ब्रिटेन में हुई ओमिक्रॉन से पहली मौत, जानें पूरा मामला


कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोग भी ओमिक्रॉन वेरियंट से सुरक्षित नहीं हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि ओमिक्रॉन वेरियंट आखिर कितना खतरनाक है. इस समय वैज्ञानिक ओमिक्रॉन में कई तरह के लक्षण दिखने का दावा कर रहे हैं. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग के जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. उनबेन पिल्ले का कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को रात में पसीना आने की शिकायत भी हो सकती है.


ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकियों की भयानक फायरिंग, चार जवानों की हालत गंभीर


ओमिक्रॉन से पहली मौत

कोरोना महामारी के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला सामने आया है. यह मौत ब्रिटेन में एक व्यक्ति की हुई है. इस मौत से लोग काफी डरे हुए हैं. दिन पर दिन कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस मौत का खुलासा किया है.  

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से ब्रिटेन के अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ती नजर आ रही है. ओमिक्रॉन के बढ़ते वेरियंट को देखते हुए ब्रिटेन में अब 30 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.