ठाकरे का NCB पर तंज, जानिए पूरा मामला

'हीरोइन' नहीं 'हीरोइन': महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर एनसीबी पर निशाना साधा है.

  • 836
  • 0

'हीरोइन' नहीं 'हीरोइन': महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर एनसीबी पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने हेरोइन (अभिनेत्री) नहीं हेरोइन (ड्रग्स) पकड़ी, इसलिए इसे प्रचार नहीं मिला. दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये के ड्रग्स को पकड़ा है.


इधर भी क्लिक करें:UP Election 2022: कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा, प्रियंका गांधी दिखाएंगी हरी झंडी

उद्धव ने यह बयान शुक्रवार को मुंबई, पुणे और नागपुर में अत्याधुनिक फोरेंसिक लैब के उद्घाटन के मौके पर दिया। उद्धव का यह बयान ऐसे समय आया है जब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े एक ड्रग मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे से भी पूछताछ की जा चुकी है.


इधर भी क्लिक करें:क्‍या आपकी हुई है नई-नई शादी, तो ऐसे मनाएं पहला करवाचौथ


उद्धव ने अपने बयान में कहा, इन दिनों सिर्फ एक ही चीज हो रही है ड्रग्स, ड्रग्स और ड्रग्स. दशहरा रैली के दौरान भी मैंने कहा था कि ऐसी तस्वीर बनाई जा रही है कि महाराष्ट्र में पूरी दुनिया ड्रग्स का सेवन कर रही है और इसे एक विशेष टीम (एनसीबी) ही पकड़ सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT