Hindi English
Login

Haryana: झज्जर में किसान आंदोलन में शामिल महिला किसानों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इधर झज्जर रोड पर डिवाइडर पर बैठी आक्रोशित महिला किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 October 2021

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. इधर झज्जर रोड पर डिवाइडर पर बैठी आक्रोशित महिला किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन महिला किसानों की मौत हो गई और एक महिला किसान गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला किसान के पैर में फ्रेक्चर है जिसे स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़े:UP: PAK की जीत का जश्न मनाने वालों पर योगी सरकार का एक्शन, 3 कश्मीरी छात्रों पर मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि किसान आंदोलन में शामिल ये महिलाएं बहादुरगढ़ में बाईपास पर रहती थीं और पंजाब के लिए रवाना होने के लिए झज्जर रोड पर डिवाइडर पर ऑटो का इंतजार कर रही थीं. उन्हें रेलवे स्टेशन जाना पड़ा.  इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और डिवाइडर पर बैठी इन महिलाओं को पकड़ लिया.

ये भी पढ़े:Petrol and Diesel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, एमपी में पेट्रोल 120 हुआ पार

हादसा इतना जबरदस्त था कि दो महिला किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में मौत हो गई. बताया गया है कि हादसे में एक महिला किसान गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.