Hindi English
Login

सोनीपत: रेसलर निशा दहिया और उनके भाई की हत्या केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के सोनीपत में रेसलर निशा दहिया और उनके भाई की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 12 November 2021

हरियाणा के सोनीपत की रेसलर निशा दहिया और उसके भाई के मर्डर केस के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. आरोपी कोच पवन और सचिन को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही आरोपियों को दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. उनपर 1 लाख रुपये का इनाम तक रखा गया था.

क्या है मामला? 

हरियाणा के सोनीपत में एक पहलवान, उसकी मां और उसके भाई को गोली मार दी गी थी. गोली लगने के बाद खिलाड़ी और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मां धनपति की हालत इस वक्त गंभीर बनी हुई है. उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है.  गांव हलालपुर में मौजूद पहलवान सुशील कुमार रेसलिंग अकेडमी में इस घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाली निशा दहिया (मृतक) हलालपुर गांव की रेसलर थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल भेजा है.

इस पहलवान का नाम और नेशनल लेवल की एक कुश्ती खिलाड़ी का नाम निशा दहिया ही है, जिसके चलते पहले ऐसे खबर थी कि नेशनल लेवल की कुश्ती खिलाड़ी की हत्या हो गई. फिर उन्होंने वीडियो जारी कर इस बात को लेकर सफाई दी. सोनीपत के एसपी ने भी इसकी पुष्टि की है. सोनीपत के एसपी ने इस बात की जानकारी दी कि यह निशा दहिया (मृतक) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं. पदक विजेता पहलवान पानीपत से संबंधित हैं  और वह अभी एक कार्यक्रम में हैं. जिस पहलवान निशा दहिया की हत्या हुई है वो यूनिवर्सिटी विजेता है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह से गोली मारकर किसी घटना को अंजाम दिया गया हो. इससे पहले भी इसी घटनाएं होती हुई नजर आई है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.